Friday, July 4, 2025

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, झारखंड के कई नेता पहुंचे दिल्ली [Dishom Guru Shibu Soren’s condition is stable, many leaders of Jharkhand reached Delhi]

Shibu Soren: जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा,, रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पिता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं। उन्हें पेरालिसिस का माइनर अटैक हुआ है। अस्पताल के ICU वार्ड में इलाजरत शिबू सोरेन की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टरों की टीम अब भी उन्हें अपनी मॉनिटरिंग में ही रखे हुए हैं।

Shibu Soren: दिल्ली पहुंच रहे झारखंड के नेताः

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बंधु तर्की समेत कई नेता दिल्ली पहुंच गये हैं। वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस प्रभारी के राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशल महतो कमलेश आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Shibu Soren: जगन्नाथपुर मंदिर में विशेष पूजाः

इधर, उनके बेहतर स्वास्थ्य और ठीक हो कर झारखंड लौटने के लिए रथयात्रा के दौरान रांची में झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय सहित अन्य नेताओं ने पूजा अर्चना की। उधर, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रिसालदार बाबा के मजार पर गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर चादरपोशी की गई।

Shibu Soren: राष्ट्रपति ने अस्पताल पहुंचकर पूछा कुशलक्षेमः

वहीं लगभग हर दल के नेताओं ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सर गंगाराम अस्पताल जा कर वहां मौजूद सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन से भेंट की और गुरुजी का हालचाल जाना।

Shibu Soren: दिल्ली में ही मौजूद हैं कई बड़े नेताः

इधर, गुरुजी का हालचाल जानने के लिए दिल्ली में कई बड़े नेता मौजूद हैं। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी अस्पताल पहुंचे और शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुजी की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की। हेमंत ने बताया कि गुरुजी को हल्का पैरालिसिस अटैक आया है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सिरि बेला प्रसाद, झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव भी अस्पताल पहुंचे और गुरुजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गुरुजी के स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित हैं। इसलिए सरकार को मेडिकल बुलेटिन जारी करनी चाहिए।

Shibu Soren: सीएम हेमंत ने किया भावुक पोस्टः

शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा थी। सीएम हेमंत सोरेन हर साल रांची के ऐतिहासिक रथयात्रा में शामिल होते थे। इस बार शामिल नहीं हो सके। उन्होंने एक संदेशनुमा वीडियो जारी कर भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा- महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है।

हर साल मैं वहां उपस्थित होता था। अभी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूं। भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाएं रखें।

इसे भी पढ़ें 

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सीएम हेमंत नहीं आये रांची

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img