शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा क्षेत्र में स्थित टाउन उच्च विद्यालय के स्ट्रांग रूम में भीषण आग लगने से मैट्रिक परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। इसमें उत्तर पुस्तिकाएं, ओएमआर शीट, उपस्थिति पंजी, और कंप्यूटर सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री शामिल थी।
आग के कारण का पता नहीं चला
आग रातभर धू-धू कर जलती रही, लेकिन मिशन थाना जो आग के स्थल के ठीक सामने स्थित था, उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। अगली सुबह स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तब जाकर घटना की जानकारी मिली।
प्रधानाध्यापक ने जताई चिंता, परीक्षा के आयोजन पर सवाल
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, और अब यह सवाल उठता है कि बिना इन कागजात के मैट्रिक परीक्षा का आयोजन कैसे होगा। इस घटना ने परीक्षा के आयोजन को लेकर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
पटना में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपडियां खाक, कई सिलेंडरों में विस्फोट