Sheikh Hasina:
ढाका, एजेंसियां। पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख डॉ. मुहम्मद यूनुस पर देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को व्यवस्थित रूप से मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है।
एक तीखे बयान में उन्होंने कहा कि देशभर में बनाए गए ‘मुक्ति योद्धा कॉम्प्लेक्स’ को नष्ट किया जा रहा है और मुक्ति योद्धाओं का अपमान किया जा रहा है।
Sheikh Hasina: हसीना ने एक साक्षात्कार में कहा….
“बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन के सभी चिन्हों को हटाया जा रहा है। मुक्ति योद्धाओं को अपमानित किया जा रहा है। हमने उनकी स्मृति को जीवित रखने के लिए सभी जिलों में मुक्ति योद्धा कॉम्प्लेक्स बनवाए थे, लेकिन अब उन्हें जलाया जा रहा है। क्या डॉ यूनुस इसे न्यायसंगत ठहरा सकते हैं?”
Sheikh Hasina: “अगर आग से खेलोगे, तो खुद भी जलोगे”- हसीना की चेतावनी
शेख हसीना ने डॉ यूनुस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आग से खेलोगे, तो खुद भी जलोगे।” उनके इस बयान को मौजूदा अंतरिम सरकार की नीतियों पर एक गंभीर और कड़ा विरोध माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य न केवल देश के इतिहास का अपमान हैं, बल्कि वे राष्ट्र की एकता और पहचान को भी खतरे में डालते हैं।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश: शेख हसीना और बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ भ्रष्टाचार में गिरफ्तारी वारंट जारी