रांची : झारखंड में परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक कर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने एवं सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर प्रदेश भाजयुमो के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज कर रहे थे। इस दौरान शशांक राज ने कहा कि झारखंड में सरकार की विफलता का परिचय यहां के छात्रों की दयनीय स्थिति से देखी जा सकती है।
वर्तमान सरकार के गठन के 4 साल से अधिक बीत जाने पर भी एक झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन नहीं किया जा सका है।
28 जनवरी 2024 को इसकी परीक्षा ली भी गयी तो इसमें बड़े पैमाने पर घांधली और पेपर लीक का मामला उभरकर सामने आया जिसके कारण मात्र 4 घंटे के अन्दर आयोग को यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को चैन से रहने नही देंगे। भाजयुमो प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर सड़क पर संघर्ष करती रहेगी।
इसे भी पढ़ें
खुद को विंग कमांडर बताकर वायुसेना स्टेशन में घुसने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार