Share market:
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की लड़खड़ाती शुरुआत हुई। फिर कुछ ही देर बाद बाजार लाल निशान में चला गया। बाजार पर आईटी सेक्टर में बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी का दबाव दिखा।
Share market:Sensex और Nifty में गिरावटः
BSE Sensex 232.93 अंक की गिरावट के साथ 82,267.54 पर पहुंचा।
NSE Nifty 71.4 अंक टूटकर 25,078.45 पर आ गया।
किसे हुआ नुकसान, किसे मिला फायदा?
Top Losers:
Bajaj Finance
Infosys
Tech Mahindra
Bharti Airtel
HCL Tech
Asian Paints
Top Gainers:
Trent
Axis Bank
Mahindra & Mahindra
NTPC
FII डाटा:
शुक्रवार को एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से ₹5,104.22 करोड़ के शेयर बेचे।
विशेषज्ञों की रायः
विशेषज्ञों का कहना है कि “Nifty में कमजोरी मुख्य रूप से आईटी सेक्टर की वजह से है। जब तक एफआईआई का भारी बिकवाली का रुख बना रहेगा, बाजार दबाव में रहेगा। अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की संभावनाएं बाजार को राहत दे सकती हैं, लेकिन कोई भी नकारात्मक खबर बाजार को और नीचे धकेल सकती है।”
दुनिया के बाजारों का हालः
एशियाई बाजार:
कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में।
जापान का निक्केई 225 लाल निशान में।
अमेरिकी बाजार:
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार।
ब्रेंट क्रूड: 0.17% चढ़कर $70.48 प्रति बैरल पहुंचा
रुपया भी कमजोर
रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 85.97 प्रति डॉलर पर पहुंचा
शुक्रवार को यह 85.80 पर बंद हुआ था।
कंपनियों के Q1 रिजल्ट शेड्यूल (July Earnings 2025)
Already Announced
10 जुलाई: TCS, Tata Elxsi
11 जुलाई: Amal, Elecon Engg
14 जुलाई: HCL Tech
Coming Up
15 जुलाई: GM Breweries, HCL Tech, ICICI Gen. Insurance, ICICI Pru
16 जुलाई: Angel One, LTTS, Tech Mahindra
17 जुलाई: Axis Bank, HDFC AMC, LTIM, Nuvomo, Polycab, Tata Comm
18 जुलाई: Atul, JSW Steel
19 जुलाई: HDFC Bank, ICICI Bank, JK Cement
21 जुलाई: CRISIL, Ultratech
22 जुलाई: M&M Fin, UBL
23 जुलाई: Bajaj Housing, Infosys, Persistent Systems
24 जुलाई: Bajaj Finance, Mphasis, Nestle
25 जुलाई: Bajaj Finserv, Cipla, Petronet
29 जुलाई: Asian Paints
30 जुलाई: KPIT Tech
31 जुलाई: Dabur, Gillette
बाजार पर वैश्विक संकेतों के साथ-साथ एफआईआई की गतिविधियों और आईटी सेक्टर के प्रदर्शन का सीधा असर दिख रहा है। आने वाले हफ्तों में Q1 नतीजे इस गिरावट की दिशा तय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Share Market Today: Sensex और Nifty में सुस्ती, मिडकैप शेयरों ने दिखाया दम