Share Market Today:
मुंबई, एजेंसियां। लगातार चार कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को थोड़ी मंदी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में शुरुआती गिरावट देखी गई, जबकि मिडकैप शेयरों में मजबूती बनी रही।
Share Market Today:शेयर बाजार में आज की शुरुआत:
BSE Sensex 182.77 अंकों की गिरावट के साथ 83,876.13 पर खुला, NSE Nifty 46.25 अंक फिसलकर 25,591.55 पर खुला। Bank Nifty लगभग 57,500 के स्तर पर सपाट खुला। Nifty Midcap 100 262 अंकों (0.44%) की बढ़त के साथ 59,648 पर खुला।
Share Market Today:बाजार की चाल: क्या कहता है ट्रेंड?
शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। दूसरी ओर, छोटे और मिडकैप शेयरों ने मजबूती दिखाई, बैंकिंग सेक्टर फिलहाल मिश्रित प्रदर्शन कर रहा है।
Share Market Today:निवेशकों के लिए सलाहः
अगर आप मिडकैप या स्मॉलकैप सेगमेंट में निवेश कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: Share Market Update: आज भारतीय शेयर बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर, मच सकती है धूम