पटना,एजेंसियां: पद्मभूषण सम्मानित मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी पार्थिव शरीर को आज इंडिगो विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर का स्वागत किया गया।
इसके बाद, ‘मुक्ति रथ’ के माध्यम से उनके पार्थिव शरीर को पाटलिपुत्र आवास पहुंचाया गया, जहां आज उनके चाहने वाले और समर्थक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
पटना के डीएम ने जानकारी दी कि परिवार की इच्छा के अनुसार, कल शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया जाएगा, जो उनके दिवंगत पति के अंतिम संस्कार का भी स्थान रहा है।
इसे भी पढ़ें
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजली देने उनके आवास पहुंचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार