नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पवार के साथ महाराष्ट्र के दो किसान भी मौजूद थे। मुलाकात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई।
मराठी साहित्य सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण
शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित होने वाले मराठी साहित्य सम्मेलन का निमंत्रण दिया। यह सम्मेलन मराठी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाएगा।
किसानों ने दिया खास तोहफा
मुलाकात के दौरान, शरद पवार के साथ आए किसानों ने पीएम मोदी को अपने खेत में उगाए गए ताजे अनार भेंट किए। यह किसान पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन क्षेत्र से आए थे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी की भेंट
शरद पवार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना (MVA) गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस छोड़ने वाले बाबा सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हुए