Sharad Kelkar: शरद केलकर ने दिया बयान – महाराष्ट्र में हिंदी विरोध के बीच बोले दिल की बात [Sharad Kelkar gave a statement – ​​spoke his heart out amidst the Hindi protests in Maharashtra]

0
22

Sharad Kelkar:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता शरद केलकर ने हाल ही में देश में चल रहे हिंदी भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की सभी भाषाएं खूबसूरत हैं और वे किसी एक भाषा के समर्थन या विरोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहते। महाराष्ट्र जैसे मराठी बहुल राज्य से आने वाले शरद ने खुद को पहले भारतीय बताया और कहा कि वे सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं।

मुझे राजनीति में दिलचस्पी नहीं है

हाल ही में भारत सरकार द्वारा राज्यों में हिंदी को अनिवार्य करने के निर्देश के बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र में विरोध देखा गया है। इस पर शरद केलकर ने स्पष्ट किया, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे राजनीति में दिलचस्पी नहीं है। मुझे एक्टिंग के बारे में बात करना पसंद है, और मेरा मानना है कि सभी भारतीय भाषाएं अपनी जगह अद्भुत हैं। मैं सबसे पहले भारतीय हूं।” इसके साथ ही शरद ने टीवी शो में अपनी बढ़ती फीस को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे सालों से मेहनत कर रहे हैं, अपनी जगह बनाई है, इसलिए उन्हें अधिक फीस मिलती है और इसमें कुछ गलत नहीं है। शरद के अनुसार, “अगर कोई अच्छा कमा रहा है तो उसमें जलन नहीं, बल्कि प्रेरणा लेनी चाहिए। यह उसकी उपलब्धि है।”

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वजह

उन्होंने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वजह से दर्शकों की पसंद और देखने का नजरिया बदल गया है। अब शो छोटे होते हैं और किरदारों से जुड़ाव कम समय के लिए होता है। शरद ने यह भी माना कि “पहले किरदार सालों तक लोगों के दिलों में रहते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। फिर भी, अभिनेता नहीं, बल्कि उनके निभाए गए किरदार ही अमर होते हैं।” शरद केलकर जल्द ही एक नए शो में नजर आएंगे और माना जा रहा है कि वह इस शो के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता होंगे।

इसे भी पढ़ें

रणबीर कपूर के साथ नज़र आयेंगे रवि दुबे, पत्नी सरगुन मेहता ने उनकी रामायण में भूमिका पर जताई ख़ुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here