मैनेजमेंट से वर्कलोड संभालने की अपील
नई दिल्ली, एजेंसियां। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बुमराह के करियर को लेकर चिंता जताई है। बॉन्ड ने कहा कि यदि बुमराह को एक बार फिर उनकी पीठ पर चोट लगती है, तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।
बॉन्ड ने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बुमराह के वर्कलोड को सही तरीके से मैनेज किया जाए। उन्होंने खास तौर पर बुमराह को टेस्ट क्रिकेट और टी-20 के बीच के अंतर को लेकर सतर्क किया। बॉन्ड के मुताबिक, बुमराह को आराम की जरूरत है और इसे मैनेजमेंट को तय करना होगा।
शेन बॉन्ड ने कहा:
“बुमराह ठीक रहेंगे लेकिन यह उनके वर्कलोड पर निर्भर करता है। मैं यही कहूंगा कि मैनेजमेंट को उनके कार्यभार को संभल कर मैनेज करना चाहिए। आईपीएल के बाद इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें दो से ज्यादा टेस्ट नहीं खेलने चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है।” बॉन्ड, जो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं, ने बुमराह के साथ बिताए अपने समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुमराह का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें सही समय पर आराम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस को झटका, जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती हफ्तों में नहीं खेलेंगे