मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर अपने-अपने घरों के बाहर जमा सैकड़ों की तादात में प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं।
आमिर दिन के वक्त तो शाहरुख और सलमान शाम के समय अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए।
शाहरुख शाम साढ़े छह बजे बांद्रा स्थित अपने बंगले ‘मन्नत’ से घर के बाहर जुटे प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
पठानी सूट पहने 58 वर्षीय शाहरुख ने घर के बाहर खड़े प्रशंसकों को पहले नमस्ते और फिर सलाम किया।
शाहरुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”सभी को ईद मुबारक और मेरे दिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद। अल्लाह सभी को प्यार, खुशियां और समृद्धि दें।”
शाहरुख के साथ उनके बेटे अब्राम (10) भी थे और पिता-पुत्र ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था।
करीब एक घंटे बाद सलमान बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने घर पहुंचे। सफेद कुर्ता पहने 58 वर्षीय अभिनेता के साथ उनके पिता सलीम खान और कुछ सशस्त्र अंगरक्षक भी मौजूद थे।
सलमान के कुछ प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए हाथ में स्मार्टफोन लेकर पेड़ों पर चढ़े हुए थे।
ऐसी खबरें आई थीं कि प्रशंसकों की भीड़ ने अवरोधक तोड़ दिए, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर लाठीचार्ज किया।
वहीं सफेद कुर्ता पायजामा और काले सैंडल पहने आमिर ने दोपहर के समय अपने बेटों जुनैद खान (23) और आजाद राव खान (12) के साथ ईद मनाई। सभी ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था।
इसे भी पढ़ें