मुंबई, एजेंसियां। शाहरुख खान के करियर में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब उन्होंने फिल्मों काम नहीं करने का फैसला ले लिया था।
फिल्म जीरो की रिलीज के तुरंत बाद राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा‘ में वह काम करने वाले थे। लेकिन आखिरी समय में उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। यह फैसला उन्होंने जीरो के फ्लॉप होने के तुरंत बाद लिया था।
बता दें, कि फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ को महेश मथाई डायरेक्ट करने वाले थे और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे थे।
जीरो के फ्लॉप होने के बाद काम नहीं करना चाहते थे शाहरुख
Variety को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, ‘मैंने प्रोड्यूसर को फोन किया और कहा कि मैं एक साल तक काम नहीं करना चाहता। इस पर मेकर्स ने कहा- यह संभव नहीं है।
आप एक मिनट भी काम किए बिना नहीं बैठ सकते। अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आई तो आप यह बताइए, लेकिन यह मत कहिए कि आप एक साल तक काम नहीं करेंगे।’
एक्टर ने कहा- उस वक्त मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता था। एक्टिंग करने का मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था और मैं बिना मन के एक्टिंग नहीं कर सकता था।
बिना मन के काम नहीं करते शाहरुख
शाहरुख ने आगे कहा- मैंने हमेशा कहा है कि जिस दिन मेरा सुबह उठने और शूटिंग पर जाने का मन नहीं करता, मैं काम नहीं करना चाहता।
यह बहुत अनप्रोफेशनल है। मैं सोकर उठा और कहा- मैं जाकर फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ की शूटिंग नहीं करना चाहता।
फिल्म किंग में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे आने वाले समय में सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें
शाहरुख की अगली फिल्म किंग में नजर आएंगी बेटी सुहाना खान