कहा- क्या कांग्रेस राज्य के अलग झंडे के समर्थन में है
श्रीनगर, एजेंसियां। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठबंधन को लेकर कांग्रेस से 10 सवाल पूछे।
उन्होंने कहा, सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में एनसी के साथ गठबंधन कर फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रख दिया।
शाह ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेशनल कान्फ्रेंस के जम्मू-कश्मीर में अलग झंडे के वादे, आर्टिकल 370 को वापस लाकर राज्य को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के निर्णय का समर्थन करती है।
दो दिन पहले हुआ था कांग्रेस और NC में गठबंधन
राहुल गांधी 21 और 22 अगस्त को कश्मीर दौरे पर थे। यहां उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।
इसके बाद 22 अगस्त को फारूक ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा, राज्य की सभी 90 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे।
जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगी वोटिंग
इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी।
यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। पहले फेज के नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी।
इसे भी पढ़ें