Tariff on India:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने हलचल मचा दी है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है, हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
ट्रंप ने पत्रकारों से की बातचीत
ट्रंप ने अपने एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “भारत मेरा मित्र है, लेकिन उन्होंने हमारे सामान पर सबसे अधिक टैरिफ लगाए हैं।” उन्होंने दावा किया कि भारत ने उनके अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ संघर्ष समाप्त किया, लेकिन व्यापार में भारत की नीति “असमान और अनुचित” रही है।
इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या भारत, अमेरिका के इस दबाव का समाधान निकाल पाएगा? अमेरिका ने अपने सभी व्यापारिक साझेदारों को 1 अगस्त तक डील को अंतिम रूप देने का समय दिया है। भारत सहित कई देश इस समयसीमा के भीतर समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय बाजार में शून्य शुल्क
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को भारत आएगा। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चर्चा के अगले दौर की तैयारी चल रही है। अमेरिका चाहता है कि उसे भारतीय बाजार में शून्य शुल्क की पहुंच मिले, जबकि भारत की कोशिश है कि उसके निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ 15% से अधिक न हो।डोनाल्ड ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि जिन देशों से समझौता नहीं हुआ है, उन पर 15-25% तक का टैरिफ लगाया जाएगा। ऐसे में भारत के लिए यह एक आर्थिक और कूटनीतिक चुनौती बनती जा रही है।
इसे भी पढ़ें
FDI नियमों में ढील: भारत का बड़ा फैसला, ट्रंप की टैरिफ नीति को दिया करारा जवाब