रांची। राजधानी रांची में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यह रैकेट एक होटल में चल रहा था। चुटिया पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल ओम और होटल रमण में छापामारी की।
छापेमारी के बाद दोनों के मैनेजर दीपक सिंह, विकास कुमार, कर्मचारी प्रभु और गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा आठ से अधिक युवतियों को भी पकड़ा गया है। युवतियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है।
पुलिस पहले रमण होटल में पहुंची। यहां चार युवतियां पकड़ी गईं। इसके बाद ओम होटल में छापामारी की गई तो मैनेजर विकास, प्रभु, गुड्डू और चार महिलाओं को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार दोनों होटलों में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। कोलकाता से आई युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ज्यादा पैसा कमाने की बात बोलकर देह व्यापार में लगा दिया गया था। जबकि युवतियों को पैसा कम मिल रहा था।
जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
पुलिस को कि होटल में भारी मात्रा में अवैध आधार कार्ड मिले है। इन्ही आधार कार्ड से लोगों को होटल के कमरे में भेजा जाता था, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके।
पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच चल रही है कि होटल के कर्मचारियों ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था। पुलिस ने होटल से शराब, डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकद और अन्य समान बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, सोनिया और प्रियंका भी रही मौजूद