Sex racket in Gumla:
गुमला। गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल डिपा इलाके में सक्रिय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर पर छापा मारा, जहां से तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ नशीली दवाएं, कंडोम और नकद रुपये भी बरामद किए गए।
एक युवक निकल भागाः
यह छापेमारी गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के निर्देश पर महिला थाने की प्रभारी अंकिता कुमारी साहू और उनकी टीम द्वारा की गई। छापे के समय एक महिला घर के बाहर पाई गई, जबकि अंदर तलाशी लेने पर 34 वर्षीय एक पुरुष और दो महिलाएं (उम्र 28 और 40 वर्ष) आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। एक अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये सामग्री हुई बरामदः
पुलिस ने घटनास्थल से कंडोम के कई पैकेट, यौन उत्तेजक दवाएं, शराब की खाली बोतलें, और ₹12,950 नगद जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि यह रैकेट लगभग एक महीने से चल रहा था, जिसमें महिलाओं को पैसे देकर देह व्यापार करवाया जाता था।
मुख्य आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह एक अन्य महिला के साथ मिलकर युवतियों को बुलाता और ग्राहकों से पैसे लेकर अवैध गतिविधि को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 272 और 292 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती