Sex racket busted in Giridih:
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह इलाके में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सोमवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। मकान में पिछले एक महीने से कुछ महिलाएं रह रही थीं। स्थानीय लोगों ने पुरुषों के लगातार आने-जाने की सूचना दी थी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने चारों ओर से घेर कर की छापेमारीः
सोमवार रात जब दो पुरुष मकान में दाखिल हुए, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। महिला पुलिस दल के साथ पहुंची टीम ने मकान को चारों ओर से घेर लिया। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे मास्टर की से खोलकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया। तलाशी के दौरान छह महिलाएं पाई गईं, जिनमें से चार को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, एक युवक खिड़की से कूदकर फरार हो गया।
ड्राइवर के नाम पर चल रहा था पूरा रैकेटः
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान का मालिक लेदा निवासी टेकलाल मंडल है और फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति खुद को ड्राइवर बताता था। बताया जा रहा है कि तीन फ्लैटों वाले इस मकान के एक हिस्से में परिवार रहते हैं, जबकि एक फ्लैट में देह व्यापार का संचालन हो रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित ड्राइवर खिड़की से कूदकर फरार हो गया।
आपत्तिजनक सामग्री और दवाइयां बरामदः
मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, दवाइयां और अन्य सबूत बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
मकान मालकिन से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें