Sex racket busted in Bokaro:
बोकारो। बोकारो पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक मकान से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापामारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली थी सूचनाः
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में अवैध तरीके से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इसके बाद सिटी एसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने देर रात उक्त मकान पर छापामारी कर आरोपियों को दबोच लिया।
कोलकाता से लाई जाती थी लड़कियाः
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शनि कुमार (26 वर्ष, निवासी प्लॉट संख्या-155, को-ऑपरेटिव कॉलोनी) ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि वह कोलकाता से महिलाओं को बुलाकर अपने किराए के घर में देह व्यापार करवाता था। वहीं, निखत परवीन (26 वर्ष, निवासी मोमिनपुर रोड, कोलकाता) इस पूरे नेटवर्क में उसकी सहयोगी थी, जो महिलाओं की व्यवस्था करने और उन्हें भेजने का काम करती थी।
कई आपत्तिजनक सामग्री मिलीः
छापामारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद कीं, जिनमें अश्लील सामग्री और एक सैमसंग मोबाइल फोन शामिल है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएस सिटी थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत एफआईआर संख्या 212/25 दर्ज की गई है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें