जगदलपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं।
इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मौके से एक AK47 हथियार के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किया गया है।मारे गए माओवादियों की शिनाख्त की जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके टेकमेटा और काकुर के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है।
सोमवार को नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी/ एसटीएफ जवानों की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी।
इस अभियान के दौरान आज सुबह 6 बजे टेकमेटा और काकूर के बीच जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर: मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की एक नग AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।
नक्सल मोर्चे पर लगातार कामयाबी: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है।
16 अप्रैल को भी नक्सलियों ने कांकेर में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।
इसे भी पढ़ें
क्या आपने भी कोविशील्ड वैक्सीन ली थी? रांची के इस डॉक्टर की सलाह जरूर पढ़ लें