Bihar Election:
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार गणेश भारती का नामांकन तकनीकी खामी के कारण रद्द कर दिया गया है। अब इस सीट पर महागठबंधन का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है, जिससे एनडीए को लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, गणेश भारती ने वीआईपी के चुनावी सिंबल पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन उनके पर्चे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का हस्ताक्षर नहीं था। यही छोटी खामी उनकी उम्मीदवारी पर भारी पड़ गई और चुनाव आयोग ने उनका नामांकन अमान्य कर दिया। शुरू में राजद से टिकट मिलने के बाद, सीटों के बंटवारे के तहत कुशेश्वरस्थान सीट वीआईपी को दी गई थी। इसके बाद गणेश भारती को उम्मीदवार घोषित किया गया, लेकिन औपचारिकताओं की अनदेखी के कारण महागठबंधन इस सीट से चुनावी लड़ाई से बाहर हो गया।इस घटना ने महागठबंधन की रणनीति को तगड़ा झटका दिया है। कुशेश्वरस्थान में अब एनडीए की स्थिति मजबूत होने की संभावना है।
इससे पहले मढ़ौरा विधानसभा सीट पर लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन भी तकनीकी खामी के कारण रद्द किया गया था। हालांकि लोजपा ने आयोग से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में ऐसी तकनीकी खामियां अक्सर पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण नुकसान साबित होती हैं। इस मामले ने महागठबंधन के लिए शुरुआती चरण में ही चुनौती खड़ी कर दी है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान, 7 सीटों पर आपस में भिड़ेगी पार्टियां