कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं और आरोप लगाया कि इस आपदा से निपटने में केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है।
पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने बताया कि उनकी सरकार बाढ़ से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “उत्तर बंगाल बाढ़ की चपेट में है।
कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, और अलीपुरद्वार जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कोशी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश से कूचबिहार, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर के कुछ हिस्सों पर भी असर पड़ा है।”
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र राज्य को इस संकट से निपटने के लिए कोई सहयोग नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा, “फरक्का बैराज के रखरखाव में कोताही की गई है, जिसकी वजह से जलग्रहण क्षमता कम हो गई है। इस मुद्दे पर हमने कई बार केंद्र को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, “भाजपा के नेता सिर्फ चुनाव के दौरान बंगाल आते हैं, लेकिन जब बाढ़ जैसे संकट आते हैं, तो वे राज्य को भूल जाते हैं। बंगाल को बाढ़ राहत निधियों से भी वंचित रखा गया है।”
राज्य सरकार की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एक व्यापक जनसंचार प्रणाली शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को उत्तर बंगाल की स्थिति का जायजा लेने भेजा है और शाम को सिलिगुड़ी में एक प्रशासनिक बैठक होगी।
दार्जिलिंग हिल्स में हो रहे भूस्खलनों पर उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन सेना की मदद से सड़क संपर्क बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
बिहार में बाढ़ का अलर्ट, UP में तेज बारिश, 8 जिलों में स्कूल बंद