Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 82,300 के स्तर को पार कर गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
सेक्टर की बात करें तो निफ्टी में शामिल मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई।
इसके अलावा ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर भी कमजोर दिखाई दिए। वहीं, बैंक, ऊर्जा, एफएमसीजी, आईटी, तेल-गैस और रियलटी सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में निवेशकों की शुरुआती तेजी ने सकारात्मक संकेत दिए हैं, हालांकि मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर में कमजोरी पर निगाह बनाए रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस ने की बढ़त