ऑटो-मेटल शेयर्स में बढ़त
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में 1 जुलाई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
20 शेयरों में तेजी, 10 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट है। आज मेटल और ऑटो शेयर चढ़े हैं। इससे पहले 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था।
शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का स्तर छुआ था।
इस शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
NSE के सेक्टोरियल इंडेक्स में मीडिया में सबसे ज्यादा 2.53% की तेजी है। इसके अलावा निफ्टी IT में 2.11%, मेटल इंडेक्स में 0.85% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.59% की तेजी है। वहीं PSU, रियलटी और हेल्थ केयर इंडेक्स में गिरावट है।
इसे भी पढ़ें
टॉप पर पहुंचकर फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 पर बंद