Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ की। बीते हफ्ते की गिरावट के बाद बाजार में मजबूती देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 244 अंकों की बढ़त के साथ 80,844 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 24,630 के पार कारोबार करता नजर आया।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि निवेशकों का भरोसा एक बार फिर बाजार में लौट रहा है। गिफ्ट निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत ने भी घरेलू बाजार को मजबूती देने में मदद की। यह 0.37% ऊपर 24,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में नजर आए। टाटा स्टील (1.63%), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (1.51%), बजाज फिनसर्व (1.11%), एशियन पेंट (1.09%), और टाइटन (1.03%) टॉप गेनर्स रहे।
वहीं, इंफोसिस (-0.53%), एचसीएल टेक (-0.35%), और टेक महिंद्रा (-0.47%) जैसे टेक शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली।
वैश्विक संकेत
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई में 2% से अधिक की गिरावट हुई, जबकि कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में हल्की तेजी और गिरावट का मिश्रण देखने को मिला।
अमेरिकी बाजारों में बीते शुक्रवार को मंदी और टैरिफ को लेकर गिरावट रही, जिसका असर आज भारतीय बाजार पर नहीं दिखा।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में गिरावट, टैरिफ चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले