Stock Market:
मुंबई, एजेंसियां। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आयात शुल्क को लेकर सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.29 अंक की बढ़त के साथ 82,266 पर और निफ्टी 78 अंकों की तेजी के साथ 25,223 के स्तर पर पहुँच गया।
अधिकतर सेक्टर्स हरे निशान पर
शुरुआती कारोबार में अधिकतर सेक्टर्स हरे निशान पर दिखे। निफ्टी के रियलटी सेक्टर के शेयर्स 0.68 प्रतिशत तक बढ़े। इसके अलावा पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयर भी मजबूती दिखा रहे हैं। आईटी और फार्मा सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं, निफ्टी मीडिया और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की गिरावट देखी गई।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले, सोना-चांदी की कीमतों में उछाल