Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही यह तेजी ढीली पड़ गई और प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। यह बदलाव रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले की सतर्कता, विदेशी निवेश की निकासी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों की वजह से देखा गया।
बीएसई सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 124 अंकों की तेजी के साथ 80,834 अंक का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 24,671 पर पहुंचा। हालांकि, कुछ ही समय बाद सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 80,627 और निफ्टी 29 अंक गिरकर 24,620 पर आ गया।सेंसेक्स में नुकसान झेलने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और रिलायंस शामिल रहे। वहीं, लाभ में रहे ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और मारुति।
वीके विजयकुमार ने कहा
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार तनाव का असर आने वाले हफ्तों में बाजार पर पड़ सकता है। अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी और भारत की सख्त प्रतिक्रिया से निकट भविष्य में निर्यात पर असर पड़ सकता है, जिससे GDP वृद्धि दर 6.5% से घटकर 6.2% तक आ सकती है।
एशियाई बाजारों का रुख
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, जापान और शंघाई में तेजी जबकि हांगकांग और साउथ कोरिया में गिरावट रही। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.64% बढ़कर 68.07 डॉलर प्रति बैरल हो गई। विदेशी निवेशकों ने 22.48 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 3840 करोड़ की खरीदारी की।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में IT-मेटल सेक्टर की जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा