IT और बैंक के शेयर सबसे ज्यादा फिसले
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। निफ्टी बैंक, मेटल और IT सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे है। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी है।
अमेरिका के नैस्डैक में 3.56% की गिरावट रहीः
एशियाई बाजार में जापान के निक्केकई में 0.96%, कोरिया के कोस्पी में 1.46% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.70% नीचे कारोबार कर रहा है।
NSE के डेटा के अनुसार, 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹1,316.81 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,084.08 करोड़ के शेयर्स खरीदे।
इसे भी पढ़ें