पटना, एजेंसियां : अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
बिहार विधान परिषद सचिवालय ने एबीओ, डीईओ और स्टेनोग्राफर के कुल 31 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 तय की गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे 2 अप्रैल से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov पर दिए गए लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार विधान परिषद सचिवालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
हालांकि, बिहार राज्य की अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), दिव्यांगों और राज्य की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।
जो उम्मीदवार असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और ओ-लेवल या समकक्ष कंप्यूटर योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 37 साल और महिला उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वहीं, डॉट एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को ओ-लेवल या समकक्ष कंप्यूटर योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष (महिलाओं के लिए 40 वर्ष) है।
इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप बिहार विधान परिषद सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
डिम्पल सिंह के साथ कल्लू का नया धमका, होली स्पेशल गाना “रंग करे चाप चाप” हुआ वायरल