पुलिस बोली- आरोपी विक्षिप्त
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया। एक युवक दोपहर में दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया।
वहां तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वह शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए है। CISF के जवान उसे पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है। वह अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा है।
आरोपी के पास नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक
आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष के रूप में हुई है। मामले में जांच जारी है।
इम्तियाज खान मार्ग की तरफ हुई घटना
घटना इम्तियाज खान मार्ग की तरफ हुई। संदिग्ध आरोपी दोपहर में दीवार फांदकर पार्लियामेंट एनेक्सी भवन के कैंपस के अंदर कूद गया।
संसद परिसर की सुरक्षा देखने वाले CISF जवानों ने युवक को देखने के बाद PCR कॉल की और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को पास के पुलिस स्टेशन ले गई, जहां अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह दीवार फांदकर कैंपस के अंदर कैसे चला गया।
CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। 13 दिसंबर 2023 को भी नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक हुई थी
इसे भी पढ़ें
चुनावी ड्यूटी पर जा रही सुरक्षाकर्मियों की बस और कंटेनर में टक्कर,चालक की मौत