Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान 6 नवंबर को होना है। नामांकन के बाद विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बढ़ गई है। कुल 114 सीटों पर महागठबंधन एनडीए से मुकाबला करेगा, जबकि 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन आपस में ही आमने-सामने रहेगा।
कांग्रेस ने 48 और वाम दलों ने 18 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके अलावा कांग्रेस और राजद ने 5 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। तीन सीटों पर वाम दल और कांग्रेस, और एक सीट पर वीआईपी और राजद आमने-सामने हैं। नाराज चल रहे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है और कहा कि वे डिप्टी सीएम बनेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं कर पा रहे हैं। कई सीटों पर क्रॉस डिमांड है और गठबंधन में छह पार्टियों की अपनी-अपनी मांगें हैं। उन्होंने बताया कि कुटुंबा विधानसभा सीट पर फ्रेंडली फाइट नहीं होगी और सभी फैसले तेजस्वी यादव के हाथ में हैं।
7 सीटों पर आमने-सामने मुकाबला:
• लालगंज: राजद की शिवानी शुक्ला vs कांग्रेस के आदित्य कुमार राजा
• वैशाली: राजद के अजय कुशवाहा vs कांग्रेस के ई. संजीव सिंह
• राजापाकर: कांग्रेस की प्रतिभा कुमारी vs सीपीआई(एमएल) मोहित पासवान
• रोसड़ा: कांग्रेस के बंके रवि vs सीपीआई(एमएल) लक्ष्मण पासवान
• बिहारशरीफ: कांग्रेस के उमेर खान vs सीपीआई शिव प्रसाद यादव
• बख्खड़ा: कांग्रेस के प्रकाश दास vs सीपीआई अवधेश कुमार राय
• तारापुर: राजद के अरुण साह vs बीएसपी सुमलदेव बिंद
इसके अलावा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिनमें 5 सीटें चिराग पासवान के उम्मीदवारों के खिलाफ हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पारस की एंट्री से चिराग पासवान को नुकसान और महागठबंधन को फायदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित