भाजपा सांसद से हुई बहस
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद में वक्फ बिल पर मंगलवार को हुई JPC की बैठक के दौरान हाथापाई हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक TMC सांसद कल्याण बनर्जी और BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई।
इस दौरान कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल मेज पर दे मारी, इससे वे चोटिल हो गए। उन्हें अंगूठे और एक उंगली में चोट लगी है। बाद में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया।
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मीटिंग को रोक दिया गया। इलाज के बाद उन्हें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह बैठक कक्ष में वापस ले जाते हुए देखे गए।
8 अगस्त को पेश हुआ था बिलः
वक्फ (संशोधन) बिल 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था और विपक्ष की आपत्ति के बीच इसे JPC को सौंपा गया था। कमेटी को अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते में अपनी रिपोर्ट लोकसभा को सौंपनी है।
इसे भी पढ़ें
जगदंबिका पाल को वक्फ बिल को लेकर बनी JPC के अध्यक्ष बनाया गया