Windows 10 ends:
नई दिल्ली, एजेंसियां। माइक्रोसॉफ्ट का Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम अब अपनी जीवन सीमा के अंतिम चरण में है। 14 अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 का ऑफिशियल सपोर्ट पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद Windows 10 पर चलने वाले कंप्यूटर्स सिक्योरिटी पैच, तकनीकी सुधार और नए फीचर्स नहीं प्राप्त करेंगे।
कंप्यूटर काम करना बंद नहीं करेगा
Windows 10 सपोर्ट खत्म होने के बावजूद आपके कंप्यूटर काम करना जारी रखेंगे। लेकिन सुरक्षा अपडेट न मिलने के कारण ये हैकर्स के लिए आसान निशाना बन सकते हैं। पुराने सिस्टम जो नियमित अपडेट नहीं करते, उनके लिए जोखिम और बढ़ जाएगा।
Windows 11 पर अपग्रेड करें
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 यूजर्स को Windows 11 पर अपग्रेड करने की सलाह दी है। हालांकि, हार्डवेयर की वजह से सभी सिस्टम Windows 11 को सपोर्ट नहीं करते। पुराने कंप्यूटर में RAM, CPU या TPM 2.0 की कमी होने पर अपग्रेड संभव नहीं हो सकता। ऐसे में Linux या Chrome OS विकल्प हो सकते हैं।
एक्सपर्ट की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि Windows 10 यूजर्स को जल्द से जल्द अपग्रेड की योजना बनानी चाहिए। Windows 11 पर स्विच करने से सिक्योरिटी अपडेट, नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा। कंपनियों और घर दोनों के लिए यह कदम डेटा और नेटवर्क सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें



