Tesla Starlink internet: Tesla की कारों में सैटेलाइट इंटरनेट की एंट्री! जल्द मिल सकता है Starlink सपोर्ट

Satish Mehta
2 Min Read

वाशिंगटन, एजेंसियां। टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कनेक्टिविटी को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा हाल ही में फाइल किए गए एक नए पेटेंट से संकेत मिलता है कि भविष्य में टेस्ला की कारें सीधे सैटेलाइट इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगी। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में टेस्ला कारों को इंटरनेट के लिए सिर्फ मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

क्यों जरूरी है सैटेलाइट कनेक्टिविटी?

फिलहाल टेस्ला की कारें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, नेविगेशन, ड्राइवर असिस्टेंस और इन-कार एंटरटेनमेंट के लिए सेल्युलर नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन पहाड़ी इलाकों, जंगलों या दूरदराज क्षेत्रों में नेटवर्क कमजोर या पूरी तरह गायब हो जाता है। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट कार को हर हाल में कनेक्टेड रखने में मदद करेगा।

कैसे काम करेगी यह तकनीक?

टेस्ला ने “Vehicle Roof Assembly with Radio Frequency Transparent Material” नाम से पेटेंट फाइल किया है। इसमें कार की छत को खास पॉलिमर मैटेरियल से बनाने की बात कही गई है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल्स को ब्लॉक नहीं करता। आमतौर पर मेटल या ग्लास सैटेलाइट सिग्नल को कमजोर कर देते हैं, लेकिन नया मैटेरियल इस समस्या को खत्म करेगा। एंटीना को कार की छत के अंदर ही फिट किया जाएगा, जिससे डिजाइन भी खराब नहीं होगा।

पेटेंट में सीधे तौर पर स्टारलिंक का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन हाई-बैंडविड्थ और लो-लेटेंसी जैसी खूबियां स्टारलिंक टेक्नोलॉजी से मेल खाती हैं। अभी कई टेस्ला यूजर्स अपनी कारों में अलग से Starlink मिनी एंटीना लगाते हैं। अगर यह सुविधा इनबिल्ट आती है, तो कार खुद-ब-खुद मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट इंटरनेट के बीच स्विच कर सकेगी।

यूजर्स को क्या फायदा?

इस तकनीक से टेस्ला कारें बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी ऑनलाइन रहेंगी। लंबी यात्राओं, ऑफ-रोडिंग और इमरजेंसी हालात में यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। आने वाले समय में यह टेस्ला को स्मार्ट और ज्यादा भरोसेमंद बना सकता है।

Share This Article