OnePlus 15 होगा 3 दिन बाद भारत में लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Anjali Kumari
2 Min Read
OnePlus 15 Launched: नई दिल्ली, एजेंसियां। OnePlus अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर 2025 को

OnePlus 15 Launched:

नई दिल्ली, एजेंसियां। OnePlus अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही फोन की संभावित कीमत और कई अहम फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक:

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 7300mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बैकअप काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। वनप्लस ने कुछ तकनीकी डिटेल्स पहले ही साझा की थीं, लेकिन अब कीमत और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, OnePlus 15 के बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) की कीमत करीब ₹72,999 हो सकती है। वहीं, इसका हायर वेरिएंट (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) लगभग ₹76,999 में लॉन्च होने की संभावना है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये जानकारी कंपनी के एक अधिकृत रिटेल पार्टनर से मिली है। इसके साथ ही, फोन खरीदने वालों को OnePlus Nord Earbuds (कीमत ₹2,699) फ्री में मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

हालांकि इन लीक को लेकर कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि फोन की कीमत 75 हजार रुपये से कम ही रहने की उम्मीद है। इससे पहले OnePlus 13 की लॉन्चिंग कीमत ₹69,999 थी, जिसे बाद में घटाकर ₹63,999 कर दिया गया था। OnePlus 15 का आधिकारिक लॉन्च इवेंट 13 नवंबर की शाम 7 बजे होगा। फोन की बिक्री Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और कंपनी के अधिकृत पार्टनर्स के जरिए की जाएगी। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि OnePlus 15 की बिक्री को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी।

Share This Article