Meta update: मेटा का बड़ा अपडेट: अब इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स होंगी आपकी भाषा में, जल्द आएगा ऑटो-ट्रांसलेट फीचर

Anjali Kumari
3 Min Read

Meta update:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (Meta) ने अपने यूज़र्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स किसी भी भाषा में हों, उन्हें आप अपनी भाषा में सुन सकेंगे। कंपनी ने अपने एआई ट्रांसलेशन फीचर को अब हिंदी और पुर्तगाली भाषाओं के लिए भी शुरू कर दिया है। इस फीचर की घोषणा मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक वीडियो के जरिए की, जिसमें उन्होंने बताया कि यह सुविधा पहले से मौजूद अंग्रेज़ी और स्पैनिश भाषाओं के साथ अब चार भाषाओं में उपलब्ध है। आने वाले समय में और भाषाओं को जोड़ा जाएगा।

इस फीचर की खास बात

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह क्रिएटर की असली आवाज़ और टोन को पहचानकर उसी आवाज़ में दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करता है। यानी ऐसा लगेगा जैसे क्रिएटर खुद ही उस भाषा में बोल रहा हो। हर ट्रांसलेटेड रील पर “Translated with Meta AI” का टैग भी दिखेगा ताकि यूज़र्स को जानकारी रहे कि वीडियो एआई की मदद से अनुवादित है।

मेटा के मुताबिक

मेटा के मुताबिक, यह फीचर भाषा की दीवारों को तोड़ते हुए क्रिएटर्स को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि भारत और ब्राज़ील इसके प्रमुख लक्ष्य बाजार हैं, जहां लाखों लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय हैं। यह सुविधा फिलहाल 1,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले पब्लिक अकाउंट्स और फेसबुक क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।

टेक्स्ट और कैप्शन

आने वाले दिनों में मेटा रील्स पर लिखे गए टेक्स्ट और कैप्शन के लिए भी ट्रांसलेशन विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। इससे यूज़र्स अपनी मनपसंद भाषा में वीडियो, आवाज़ और टेक्स्ट तीनों का आनंद ले सकेंगे। यह अपडेट खासकर भारतीय यूज़र्स और हिंदी क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जिससे अब हर रील दुनिया की हर भाषा में अपनी आवाज़ में बोलेगी।

इसे भी पढ़ें

Google and Meta: गूगल और मेटा की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स विज्ञापन मामले में फिर भेजा समन


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं