Digital India: डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे: हाई-स्पीड इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं से गांवों की बदली तस्वीर

Satish Mehta
3 Min Read

Digital India

नई दिल्ली, एजेंसियां। डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे होने पर सरकार ने राज्यसभा में इसका विस्तृत रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसमें बताया गया कि कैसे हाई-स्पीड इंटरनेट, डिजिटल सेवाएं और रोजगार अब गांव-गांव तक पहुंच चुके हैं। जुलाई 2015 में शुरू हुए इस विशाल अभियान ने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की डिजिटल खाई को काफी हद तक कम किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी संसद में दी।

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ग्रामीण भारत में डिजिटल सेवाओं की रीढ़ बन चुके हैं। अक्टूबर 2025 तक देशभर में 5.67 लाख CSC सक्रिय हैं, जिनमें से 4.41 लाख ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को 800 से अधिक सरकारी और व्यावसायिक सेवाएं मिल रही हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर डिजिटल सुविधा और रोजगार दोनों बढ़े हैं।

भारतनेट परियोजना भी ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है। अक्टूबर 2025 तक 2,14,843 ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए तैयार कर दिया गया है। गांवों में वाई-फाई हॉटस्पॉट और FTTH कनेक्शन तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है।

डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में भी भारत ने बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) के तहत 6.39 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल ट्रेनिंग दी गई, जिससे करोड़ों परिवार डिजिटल दुनिया का हिस्सा बन रहे हैं। यह योजना मार्च 2024 में सफलतापूर्वक पूरी हुई।

युवाओं को नई तकनीकें सिखाने के लिए NASSCOM के साथ मिलकर चलाए जा रहे ‘फ्यूचरस्किल्स प्राइम’ प्रोग्राम में अब तक 15.78 लाख से अधिक युवाओं ने नामांकन कराया है। इनमें 85% प्रतिभागी छोटे शहरों से हैं, जबकि 41% महिलाएं भी इससे लाभान्वित हो रही हैं। डिजिटल इंडिया के तहत कई सेवाओं ने लोगों की जिंदगी आसान की है।

इनमें डिजिलॉकर, यूपीआई, उमंग ऐप और जीईएम पोर्टल प्रमुख हैं, जिनके माध्यम से दस्तावेज़ सुरक्षित रखने से लेकर कैशलेस भुगतान और सरकारी सेवाएं अब आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी STPI और NIC के सहयोग से तकनीक पहुंचाने का काम तेजी से जारी है। डिजिटल इंडिया मिशन का एक दशक पूरा होने पर सरकार का यह रिपोर्ट कार्ड बताता है कि डिजिटल बदलाव अब गांवों तक गहराई से पहुंच चुका है और करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

Share This Article