खुद को राजा समझ रहे कुछ जिलों के डीसी : बाबूलाल मरांडी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के कुछ जिलों के डीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि झारखंड के कुछ जिलों के डीसी अपने को ज़िले का “राजा” समझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना, जनहित से जुड़े किसी प्रार्थना पत्र को लटकाए रखना और दलालों के माध्यम से आ रहे कामों को तत्परता से करना यही उनका काम है। स्वयं झामुमो पार्टी के पदाधिकारी की तरह काम करना तथा भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों और विधायकों-सांसदों को अपमानित करना, सरकार के काले कारनामे उजागर करने वालों पर झूठा केस-मुक़दमा कर परेशान करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा है।

कम से कम दो और ज़िलों के डीसी की कारस्तानी और उसका परिणाम जल्दी सबके सामने आएगा। कुछ ऐसे सीनियर अफ़सर भी केन्द्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर हैं, जिन्होंने झारखंड को लूटने में कोई कसर उठा नहीं रखी है।

अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हेमंत सोरेन सदा सर्वदा के लिए सत्ता में नहीं हैं। समय बदलता है और सबके किए का हिसाब बराबर कर लेता है।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं