Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के दौरान राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 17 जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान मतदान के दिन बंद रहेंगे। यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, क्योंकि अधिकांश मतदान केंद्र इन्हीं संस्थानों में बनाए गए हैं।
प्रशासन ने बताया कि संस्थानों को बंद रखने से मतदान में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और शिक्षक-कर्मचारी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
किन जिलों में रहेंगे शिक्षण संस्थान बंद
पहले चरण की वोटिंग उत्तर और दक्षिण बिहार के 17 जिलों में होगी। इनमें पटना, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं। इन जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।
नामांकन प्रक्रिया और कार्यक्रम
पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि 18 अक्टूबर को जांच और 20 अक्टूबर तक नाम वापसी की समयसीमा तय की गई है। मतदान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सुरक्षा और तैयारियां पूरी
मतदान के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने 8.5 लाख से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें 4.5 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और हजारों माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की जाएगी। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
इसे भी पढ़ें
Bihar elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में सख्ती, हजारीबाग में 16.5 लाख जब्त