Kanwar Yatra in Meerut:
लखनऊ, एजेंसियां। मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह द्वारा जारी इस आदेश के तहत सरकारी, प्राइवेट, सभी बोर्ड और डिग्री कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों में भी छुट्टी घोषित की गई है।
23 जुलाई को महाशिवरात्रि है
इस आदेश में कहा गया है कि 23 जुलाई को महाशिवरात्रि है, जब जलाभिषेक के लिए लाखों कांवड़िए मेरठ से गुजरेंगे। ऐसे में यातायात, जनसुविधा और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह पहली बार है जब कांवड़ यात्रा के चलते डिग्री कॉलेजों को भी अवकाश में शामिल किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों के दौरान यदि कोई स्कूल या कॉलेज खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके पालन के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), बीएसए व अन्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
राजेश कुमार और बीएसए आशा चौधरी ने कहा
डीआईओएस राजेश कुमार और बीएसए आशा चौधरी ने सभी संस्थानों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है। मेरठ कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों में से एक है, जहां हर साल लाखों शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने-अपने गांव-शहर के शिवालयों की ओर बढ़ते हैं। भीड़ को संभालने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद करना प्रशासन का एहतियाती कदम है।
इसे भी पढ़ें
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ और मुजफ्फरनगर में स्कूलें बंद