नई दिल्ली, एजेंसियां। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
CBI ने कोर्ट में कहा कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है। इस पर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा, ‘कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है।
जांच में ऐसी लापरवाही अपने 30 साल के करियर में नहीं देखी।’ साथ ही कोर्ट ने बंगाल सरकार की भूमिका पर भी नाराजगी व्यक्त की।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं, जिनमें डॉक्टर्स ने कहा है कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव है।
48 या 36 घंटे की ड्यूटी अच्छी नहीं है। ड्यूटी के घंटे तय होना जरूरी है। इसके लिए नेशनल टास्क फोर्स सुझाव देगी’
एम्स के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
CJI ने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि वापस आने के बाद आप पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।
CJI ने सुनवाई के दौरान कहा, ’अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। सुप्रीम कोर्ट की अपील पर AIIMS के डॉक्टर्स ने 11 दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी’।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता रेप केस में SC के 10 महत्वपूर्ण निर्देश, ममता सरकार पर जताई नाराजगी