रांची। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि एक महीने में राज्य में अनुसूचित जाति आयोग का गठन हो जायेगा। इसकी नियमावली भी तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की नियमावली में विसंगतियां थी। इस कारण उसे फिर से बनाया जा रहा है। संविधान की विभिन्न धाराओं के मद्दे नजर नियमावली बनाने में थोड़ा वक्त लग रहा है। लिंडा ने ये बातें सदन में कहीं।
अनुसूचित जाति के विधायकों से मांगा सुझावः
उन्होंने अनुसूचित जाति के विधायकों से नियमावली को लेकर सुझाव देने का भी आग्रह किया। इससे पूर्व भाजपा विधायक मंजू देवी ने आयोग का गठन नहीं होने का सवाल खड़ा किया था। उनका कहना था कि 2020 के बाद से आयोग का गठन नहीं हुआ है। 5 साल से आयोग का गठन क्यों नहीं हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने हजारीबाग डीसी-एसपी को दिया नोटिस