नई दिल्ली,एजेंसियां: देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने बीते 5 दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
जिसकी वजह से उसने वैल्यूएशन के मामले में मुकेश अंबानी और रतन टाटा की कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया।
देश की टॉप 10 कंपनियों में सबसे बड़ी गेनर एसबीआई साबित हुई है।
वैसे इस सूची में दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है, लेकिन देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने भी अपनी वैल्यूएशन में अच्छा खास इजाफा किया है।
वैसे बीते हफ्ते देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा किया है।
आपको बताते चलें कि वहीं दूसरी ओर चार कंपनियां ऐसी रही हैं जिनके मार्केट कैप में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है।
आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी लूजर कंपनी दिखाई दी।
दूसरी ओर इस सूची में टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस भी शामिल है। देश की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
इसे भी पढ़ें