Prashant Kishor:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेताओं ने जन सुराज के उम्मीदवारों को डराने, धमकाने और खरीदने का प्रयास किया है, ताकि वे चुनाव मैदान से हट जाएं।
प्रशांत किशोर ने कहा
प्रशांत किशोर ने कहा, “भाजपा को सबसे ज्यादा डर जन सुराज से लग रहा है। हमारे उम्मीदवारों को तोड़ा जा रहा है और उनके परिवारों पर दबाव बनाया जा रहा है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जिसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करेंगे।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दानापुर के उम्मीदवार अखिलेश शाह को सिंबल मिलने के बाद वे निर्वाचन दफ्तर नहीं पहुंचे और बाद में भाजपा नेताओं के साथ दिखे। वहीं, ब्रह्मपुर से जयप्रकाश तिवारी ने नामांकन करने के बाद प्रचार किया लेकिन अंतिम दिन नामांकन वापस ले लिया, और वे भी भाजपा नेताओं के संपर्क में पाए गए।
पीके ने कहा
पीके ने कहा, “भाजपा जनता को डराने के लिए महागठबंधन का इस्तेमाल कर रही है। वे कह रहे हैं कि अगर हमें वोट नहीं दिया तो ‘लालू का जंगलराज’ वापस आ जाएगा। लेकिन 14 नवंबर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि जन सुराज के उम्मीदवार ईमानदार और समाजसेवी हैं, और भाजपा उनसे डरती है। “चाहे जितने उम्मीदवार खरीद लो या धमकी दे दो, जन सुराज पीछे हटने वाला नहीं है। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के दांत खट्टे कर देंगे,” प्रशांत किशोर ने कहा।
इसे भी पढ़ें
Prashant Kishor: अब बेतिया के सांसद ने प्रशांत किशोर के खिलाफ किया मानहानी का केस