Face packs:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सर्दियों में ठंडी हवाओं, कम पानी पीने और शुष्क मौसम के कारण त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। इसी वजह से चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है और स्किन ड्राई महसूस होती है। ऐसे में सही स्किन केयर और नेचुरल फेस पैक्स अपनाकर आप सर्दियों में भी त्वचा को नमी, ग्लो और सॉफ्टनेस दे सकते हैं। डेली मॉइश्चराइज़र के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार ये फेस पैक्स आपकी त्वचा को प्राकृतिक गुलाबी निखार देंगे।
एलोवेरा और शहद फेस पैक
एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाएं। यह पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है, रूखापन कम करता है और फ्लिकी स्किन की समस्या में मदद करता है। शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण और एलोवेरा का सूदिंग इफेक्ट त्वचा को नरम बनाता है।
दूध और हल्दी फेस पैक
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। दूध त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और हल्दी इंफेक्शन से बचाती है। रोजाना इस्तेमाल से त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है और रंगत निखरती है।
केला और मलाई फेस पैक
पके आधे केले को मैश कर उसमें एक चम्मच मलाई और थोड़ी शहद मिलाएं। यह पैक स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है और रूखी त्वचा को स्मूद बनाता है।
ओटमील और दही फेस पैक
दो चम्मच ओट्स में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह पैक डेड स्किन को हटाकर त्वचा को साफ, सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।
चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक
एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल और थोड़ी दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें। यह पैक त्वचा को फ्रेश बनाए रखता है और नेचुरल चमक प्रदान करता है।
सर्दियों में स्किन केयर रूटीन में इन फेस पैक्स को शामिल करने से त्वचा रूखी नहीं होगी और चेहरे पर हमेशा गुलाबी निखार बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: नेचुरल ऑयल पुलिंग से पाएं दांतों की बेहतर देखभाल और फ्रेश ब्रेथ