नई दिल्ली, एजेंसियां। मोदी 3.0 के पहले बजट की भाजपा नेता जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं विपक्ष बजट को लेकर लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साधने में लगा है।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस बजट को कुर्सी बचाओ बजट बताया है। इसे सहयोगियों को खुश करने वाला बताया है।
यह कॉपी पेस्ट बजट
राहुल गांधी ने कहा कि बजट में अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए गए। ये बजट अपने मित्रों को खुश करने के लिए लाया गया है।
इससे AA (अडानी अंबानी) को लाभ होगा और आम भारतीय को कोई राहत नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस बजट को कॉपी पेस्ट करार दिया। राहुल ने दावा किया कि बजट कांग्रेस के घोषणा पत्र और पिछले बजट से कॉपी किया गया है।
इसे भी पढ़ें
पीएम बोले-विकसित भारत की नींव रखेगा ये बजट, विपक्ष ने की आलोचना