Satwik-Chirag:
हांगकांग, एजेंसियां। हांगकांग ओपन 2025 में भारत की पुरुष डबल्स जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने थाईलैंड की जोड़ी पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को कड़ी चुनौती दी और 2-1 से मात दी।
सात्विक-चिराग की जोड़ी
पहले सेट में सात्विक-चिराग को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अगले दो सेटों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 21-15, 21-11 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के तेज रिफ्लेक्स और दमदार स्मैश ने थाईलैंड की जोड़ी को दबाव में रखा। इससे पहले राउंड ऑफ 32 में ताइवान की जोड़ी के खिलाफ भी उन्होंने तीसरे सेट में 21-10 से जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया था।
क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की भिड़ंत मलेशिया की जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी से होगी। मलेशियाई जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 में चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकल की जोड़ी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
हांगकांग ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की उम्मीदें
हांगकांग ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं। सात्विक और चिराग की जोड़ी का अगला मुकाबला मलेशिया के खिलाफ रोमांचक होने की संभावना है। इसके अलावा, मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी राउंड ऑफ 16 में प्रदर्शन करेंगे। इस जोड़ी के लगातार शानदार प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों में उत्साह और बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: बदल गया चैनल और ऐप, जियोहॉटस्टार नहीं इस जगह होगी एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग