मुंबई, एजेंसियां। शैतान सावरकर और मडगांव एक्सप्रेस पर भारी पड़ रही है। हालांकि एक दिन पहले रिलीज क्रू से इसका अब तक आमना-सामना नहीं हुआ है। पर वीक एंड पर दोनों फिल्में टकरायेंगी।
शनिवार और रविवार को यग टक्कर देखने को मिल सकती है। मडगांव एक्सप्रेस ने पहले हफ्ते में 13.5 करोड़ रुपए कमाये हैं। फिल्म ने गुरुवार को 1.2 करोड़ रुपए कमाए।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने पहले हफ्ते में 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने गुरुवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
दोनों फिल्मों को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है, फिर भी नंबर्स उतने अच्छे नहीं हैं। शैतान ने गुरुवार को 1.6 करोड़ रुपए कमाए जो मडगांव एक्सप्रेस और स्वात्रंत्य वीर सावरकर के सातवें दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा है।
गौर करने वाली बात यह है कि शैतान तीसरे हफ्ते में रन कर रही है।
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म है। जिसे दर्शक पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन बाक्स आफिस कलेक्शन संतोषप्रद नहीं कहा जा सकता।
वहीं अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म शैतान ने अब तक 134.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 191.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। ओवरसीज से फिल्म ने 32.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह फिल्म बताती है कि दर्शकों के बीच आज भी अजय देवगन का वही क्रेज है।
इसे भी पढ़ें
हेल्थः कैसे उबरें कोविड के इंपैक्ट से, दिमाग तक हिला दिया है इसने