रांची। गुरुवार को बापू वाटिका, मोरहाबादी में सर्व सनातन मंच के बैनर तले हज़ारों लोगों ने शांतिपूर्ण धरना देकर बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों और इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी का विरोध किया।
इस धरने में रांची की सिविल सोसाइटी और विभिrancन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की मांग की।
सर्व सनातन मंच की ओर से राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने और इस मुद्दे पर विश्व समुदाय के बीच एक मजबूत अभिमत बनाने का आह्वान किया गया।
छात्र नेता और अभाविप के पूर्व प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा कि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का उद्देश्य न केवल बांग्लादेश के पीड़ित समुदाय को न्याय दिलाना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गंभीर मुद्दे को उजागर करना भी है।
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह में 25 महिलाओं को नहीं मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, बाबूलाल ने की CM हेमंत से शिकायत