Sarna Dharma Code:
रांची। झारखंड में आज कांग्रेस पार्टी सरना धर्म कोड की मांग को लेकर राजभवन का घेराव करेगी। यह प्रदर्शन राज्य की पहचान, अस्मिता और आस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस आंदोलन की अगुवाई राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह कर रही हैं। दीपिका पांडेय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर (X) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि, “यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, आस्था और पहचान की लड़ाई है। सरना धर्म कोड और जनगणना में ‘सातवां कॉलम’ आदिवासी समाज की सबसे बड़ी मांग है, जिसे अब और अनदेखा नहीं किया जा सकता।”
Sarna Dharma Code: आदिवासी समुदाय की लंबे समय से मांग:
झारखंड आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोसांय मांझी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं और वे अपनी संस्कृति को लेकर बेहद चिंतित हैं। उनकी लंबे समय से यह मांग रही है कि सरना कोड को मान्यता दी जाए। कांग्रेस इस मांग को लेकर हमेशा मुखर रही है और इसे लागू करवाने के लिए संकल्पित है।
Sarna Dharma Code: कांग्रेस का आरोप:
कांग्रेस प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सरना कोड के पक्ष में है और इसे कानूनी मान्यता दिलाने के प्रयास भी कर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार और राजभवन की उदासीनता के कारण यह अब तक संभव नहीं हो पाया। उन्होंने केंद्र से अपील की कि सरना धर्म कोड को अविलंब लागू किया जाए।
इसे भी पढ़ें