Sardar ji 3:
मुंबई, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ कुछ दिनों से काफी ट्रोल हो रहे है। उनकी नइ पिक्चर सरदार जी 3 के लिए उनके किये गए पोस्ट के बाद से वो काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे है। ट्रॉल्लिंग का कारण है पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर। बता दें कि दिलजीत दोसांझ की आगामी पिक्चर की लीड हीरोइन हनिया आमिर ही है और यही वजह है की दिलजीत के ऊपर लोग तंज कस रहे है।
Sardar ji 3:पाकिस्तानी कलाकारों को किया था बैनः
ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से भारत में सभी पाकिस्तानी एक्टर/एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया था, साथ ही सभी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जो भारत में भी थे उनके मूवी भी रोक दिए गए थे। ऐसे में लोगों को दिलजीत का हनिया के साथ काम करना और मूवी रिलीज़ करना बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा, जिसके कारण दिलजीत को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Sardar ji 3:दिलजीत बोले-फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीजः
हालांकि दिलजीत ने इस ट्रॉल्लिंग को क्लियर करते हुए कहा कि ये फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं की जा रही है। ये सिर्फ विदेशों में ही रिलीज़ हो गई है।
Sardar ji 3:बी प्राक ने कसा तंज
इसी दौरान पंजाबी सिंगर बी प्राक ने इन्स्टाग्राम पर एक क्रीपटिक पोस्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि कई, आर्टिस्ट अपना ज़मीर बेच चुके है, उनको शर्म आनी चाहिए।
फैंस ने जताई नाराज़गीःइस पर फैंस ने रियेक्ट करते हुए लिखा कि ‘’वो हमें गाली बकते जाए और आप उनके साथ फिल्मे करते जाओ’’ , तो कुछ ने दिलजीत दोसांझ के हनिया के साथ काम करने पर उन्हें ‘’गद्दार’’ तक कह दिया। वहीँ कुछ ने लिखा की ‘’एक्टर हो तो देशप्रेमी होने की भी एक्टिंग ही कर देते हो’’।
इसे भी पढ़ें
अमृतसर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, गोल्डन टेंपल में टेका माथा